एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी 44 साल की हो गई है लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की एक इंटरव्यू में मदरहुड पर अपने विचार व्यक्त किए हैं,इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने 39 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करा लिए थे,

तनीषा ने बताया कि उनके दिमाग में काफी समय से मदरहुड को लेकर ख्याल आ रहे थे, अपने 39वें जन्मदिन पर वे काफी सोच विचार में थीं, अंत में उन्होंने फैसला किया कि वे अपने एग्स फ्रीज कराएंगी, एक्सपर्ट डॉक्टर की निगरानी में तनीषा ने एग्स फ्रीज कराने का फैसला किया।


तनीषा ने कहा- इस प्रोसीजर के दौरान मेरा काफी वजन भी बढ़ा था, वे काफी सारे Progesterone से आपको पंप करते हैं और आप काफी ब्लोट करते हैं. मुझे प्रेग्नेंट महिलाएं काफी पसंद हैं, बेबी ग्लो के साथ ये बेहद खूबसूरत फेज होता है, मैं अपने एग्स को फ्रीज कराकर काफी खुश हूं।


एग्स फ्रीज कराने के प्रोसीजर में वजन बढने के बाद अब तनीषा को जिम में डबल मेहनत करनी पड़ रही है, तनीषा ने बताया कि एग्स को फ्रीज कराने का ख्याल मेरे दिमाग में 33 साल की उम्र में आया था, तब तनीषा ने अपने डॉक्टर को इस बारे में बताया तो उन्होंने एग्स फ्रीज कराने से मना किया था।



Related News