मॉल में सबके सामने गिर पड़ीं काजोल
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड की जाने मानी एक्ट्रेस काजोल इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके अचानक गिरने का है।
दरअसल, एक मॉल में से किसी इवेंट में हिस्सा लेकर आ रही थीं। वह अपने बॉडीगार्ड्स के साथ चल रही हैं, लेकिन तभी अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर पड़ीं। जिसके बाद पास में मौजूद बॉडीगार्ड ने उन्हें तुरंत उठाया। वीडियो में आप देख सकते है शायद उनको चोट लगी होगी। लेकिन जिस तरह वो गिरी थीं, उसे देखकर सभी घबरा गए थे।
वहीं उनकी फिल्मी लाइफ के बारे में बात करे तो उन्होंने हाल ही में 'इनक्रेडिबल्स 2' में इलास्टीगर्ल के कैरेक्टर के लिए अपनी आवाज दी है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान काजोल ने कहा था कि वो हॉलीवुड फिल्म के लिए काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। अगर कोई स्क्रिप्ट उन्हें अच्छी लगती है तो वो जरूर इस पर ध्यान देंगी।
आपको बता दें, काजोल आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'दिलवाले' में नजर आई थीं। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। 'दिलवाले' फिल्म से काजोल ने 5 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था।