लॉक डाउन में फिर से पेंटर बनी Jhanvi Kapoor
सभी कोरोनावायरस के दूसरे फेज से जुझ रहें हैं और खुद को मोटिवेट रखने और मस्तिष्क की शांति के लिए कई लोग एंव सेलिब्रिटीज अपने पसंदीदा काम और आर्ट के जरिए खुद के मनोबल को बढ़ा रहे हैं।
ऐसे में जान्हवी कपूर भी अपनी कलाकारी को दिखाती दिखी। जान्हवी ने खुद के द्वारा बनाई पेंटिंग को सोशल मीडिया पर शेयर किया और खुशी जाहिर करते हुए लिखा,' दोबारा से शुरू की पेंटिंग्स..' बता दें कि, पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी जान्हवी बहुत सी पेंटिंग्स बनाती दिखी थी।
जान्हवी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुडलक जेरी' की शूटिंग पूरी कर ली हैं।गुडलक जेरी' के अलावा जाह्नवी 'दोस्ताना 2' में नजर अएगी।'गुडलक जेरी' 2018 में आई एक हिट तमिल फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है , जिसका नाम था 'कोलमावू कोकिला'।