जया बच्चन ने कह दी एक बात, अमिताभ से हमेशा के लिए दूर हो गईं रेखा
मध्य प्रदेश के जबलपुर में 9 अप्रैल, 1948 को जन्मी जया बच्चन ने 1971 में रिलीज मूवी गुड्डी से अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद साल 1973 में जया ने अमिताभ बच्चन से शादी कर ली। शादी के कुछ सालों बाद ही रेखा और अमिताभ के बीच अफेयर की खबरें बॉलीवुड गलियारें में चर्चा का विषय बन गई। कहा जाता है कि 1976 की मूवी दो अनजाने की शूटिंग के वक्त अमिताभ और रेखा एक दूसरे के करीब आए।
रेखा और अमिताभ के बीच प्यार के चर्चें जब जया बच्चन तक पहुंचे तो उन्होंने एक दिन रेखा को डिनर पर इनवाइट किया। मीडिया खबरों के मुताबिक, उस दिन अमिताभ शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गए थे, इसलिए मौका देखकर जया ने रेखा को डिनर पर इनवाइट किया। पहले तो जया का फोन रिसीव करते वक्त रेखा यह सोच रहीं थी कि कहीं वो उन पर नाराज न हों अथवा भला-बुरा न कहें, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जया बच्चन ने ने बेहद सादगी से रेखा को डिनर के लिए इनवाइट किया। रेखा यह भी सोच रही थीं कि कहीं ऐसा न हो कि जया उन्हें घर बुलाकर बेइज्जत करें। रेखा ये सब सोचते हुए जया बच्चन के घर पहुंची।
जया ने रेखा का खूब स्वागत किया और फिर ढेर सारी बातें भी की। अमिताभ बच्चन का कहीं भी जिक्र नहीं किया। डिनर करने के बाद जया बच्चन ने रेखा को अपना घर दिखाया। जब रेखा लौटनें लगी तो जया बच्चन उन्हें दरवाजे तक छोड़ने के लिए आईं। यही वो वक्त था, जिसके बाद से सबकुछ बदल गया। जया ने दरवाजे पर रेखा को रोकते हुए कहा- चाहे कुछ भी हो जाए पर मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी। जया की ये बात सुनकर रेखा सन्न रह गई थीं। जया की यह बात सुनकर रेखा सन्न रह गईं।
अगले दिन रेखा और जया के बीच डिनर की खबरें मीडिया में सुर्खियों में बनी। हांलाकि एक दूसरे ने कुछ भी नहीं कहा, लेकिन अमिताभ को इस बारे में पता चल गया। इसके बाद उन्होंने हमेशा के लिए रेखा से दूरी बना ली। क्योंकि अमिताभ अब जान चुके थे कि रेखा और उनके बीच के प्यार के बारे में जया बच्चन को पता चल चुका है।
किताब रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी में यासेर उस्मान लिखते हैं कि फिल्म दो अनजाने की शूटिंग के दौरान रेखा सेट पर सीरियस नहीं रहती थीं, ऐसा देखकर एक बार रेखा ने यह सलाह दी कि आप समय पर आएं और सीरियसली फिल्म करें। इसके बाद से रेखा शूटिंग में भी सीरियसली पार्टिसिपेट करने लगीं। इतना ही नहीं इसके बाद से रेखा अमिताभ की तरफ अट्रैक्ट होने लगी थीं। साल 1991 में यश चोपड़ा ने जया-अमिताभ और रेखा के रिश्ते को लेकर ही फिल्म सिलसिला बनाई। इसके बाद रेखा और अमिताभ कभी ऑनस्क्रीन साथ में नहीं दिखे। यहां तक कि ऑफस्क्रीन भी ये दोनों एक दूसरे के सामने आने से बचते हैं।