जैसलमेर में धूम मचा रहे है जैकी चैन, जोर शोर से चल रही है रेगिस्तान और हवेलियों में शूटिंग
इंटरनेट डेस्क: राजस्थान की सुनहरी धरती पर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की शूटिंग ही नहीं बल्कि इनके साथ साथ हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी जोरों पर की जा रही है जी हां स्वर्णनगरी के हवेलियों के मोहल्लों में इन दिनों चाइनीज फिल्म यूनिट के लोगों की रेलमपेल भी लगी हुई है। जो चाइनीज फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है । शुक्रवार को पटवा हवेली व पास के शारदा पाड़ा स्थित एक जगह पर फिल्म के कई दृश्य फिल्माए गए।
गौरतलब है की भारत की पर्यटन नगरी से सुप्रसिद्ध जगहों मेें से एक जैसलमेर इन दिनों हॉलीवुड स्टार्स सितारों की चमक से गुलजार नजर आ रहा है यहां स्थित हवेलियां, झील एवं रेतीले मखमली धोर पिछले कुछ समय से निर्देशकों की पहली पसंद बनी हुई है ऐसे में बॉलीवुड और साउथ के साथ अब हॉलीवुड सिनेमा की कई हस्तियां भी इस शहर की खूबसूरती से नहीं बच पा रहे है और फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां आना पसंद कर रहे है खबरों की माने तो इन दिनों से इंटरनेशनल एक्शन सुपरस्टार जैकी चेन अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं
जिसके लिए शूटिंग सेट पर कई लोगों को आतंकवादी की वेशभूषा में भी दिखाया गया है, जिनके हाथों में अत्याधुनिक हथियार भी थे। कभी किसी घर के बाहर छिप जाते तो कभी सामने आने वालों पर गोलियों की बरसात करते नजर आते है। गौरतलब है कि हॉलीवुड स्टार जैकी चेन इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं। फिल्म का नाम वेनगार्ड हैं। फिल्म के निर्देशक स्टेनली टान्ग हैं। इससे पहले इस फिल्म की शूटिंग दुबई के कई इलाकों में भी की गई है। अब तक जैसलमेर के विभिन्न लोकेशन पर शूट हो चुका है
ा्