संजय दत्त की बायॉपिक फिल्म 'संजू' 4 दिन बाद रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में रणबीर संजय दत्त का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हीरानी ने किया। वहीं, फिल्म संजू में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त का किरदार साउथ एक्ट्रेस अदिति गौतम कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अदिति ने कुछ ऐसा कहा जिससे हर कोई हैरान रह गया।

अदिति से पूछा फिल्म में रणबीर को भैया बुलाने पर आपको कैसा लगा। इस पर अदिति बताती हैं, ‘फिल्म में मुझे रणबीर को अपना भाई मानना पड़ा, जो बहुत मुश्किल काम है। मेरे लिए उनको भैया बोलना ही बहुत मुश्किल हो गया था, क्योंकि वह इतने हैंडसम हैं और उनको आप भैया बुला रहे हैं। मेरे मुंह से उनके लिए भैया निकल ही नहीं रहा था। मुझे याद है कि जो ऑडियो वाले दादा थे, उन्होंने कहा कि आप भैया थोड़ा जोर से बोलिए। आप भैया बहुत धीरे बोल रही हैं, तो किसी तरह मुझे अपनी आवाज ज्यादा बढ़ानी पड़ी।

अदिति ने बताया, 'मैं कम से कम चार-पांच टेक के बाद उन्हें भैया बोल पाई। यही नहीं, मैंने पहले या दूसरे दिन ही रणबीर से भी कह दिया था- आपको भैया कैसे बोलूं? यह सुनकर वह हंस पड़े थे।’ तो क्या फिल्म करने के बाद अब अदिति को रणबीर के लिए भैया वाली फीलिंग आ पाई। इस पर वह कहती हैं, ‘रणबीर के लिए भैया वाली फीलिंग तो कभी आ ही नहीं सकती। अब फिल्म में अगर वह मेरे बड़े भाई के रोल में हैं, तो उस समय मुझे उन्हें अपना भाई मानना है। उसके अलावा, वह कभी मेरे भाई नहीं हो सकते।’

आपको बता दें फिल्म संजू की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो गई है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल जैसी स्टार कास्ट है। यह फिल्म 29 जून को रिलीज़ होगी।

Related News