फिल्म निर्माताओं ने इस कारण रोकी विकी कौशल और सारा अली खान भी फिल्म अश्वत्थामा शूटिंग, जानें...
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार विकी कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म फिल्म द इमोर्टल अश्वत्थामा के चलते काफी चर्चाओं का हिस्सा बने हुए थे जिसकी शूटिंग इसी महिने से शुरू होने वाली थी लेकिन अब अब इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है।
खबरो से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की पहले इस फिल्म को कोरोना के चलते रोका गया था लेकिन अब इस फिल्म के लिए वजट ना होने के कारण अब इस फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म की शूटिंग को रोक दिया है।
गौरतलब है की महाभारत के योद्धा अश्वत्थामा के उपर बनाई जाने वाली फिल्म एक बडे बजट की फिल्म थी जिसमें बड़े-बड़े अभिनेतओं को कास्ट किया जा रहा था इस फिल्म में अहम किरदार निभाने के लिए सुनील शेट्टी से बाचतीच चल रही थी यह फिल्म निर्देशक आदित्य धर निर्देशन में बनने जा रही थी लेकिन फिल्म के लिए बजट न होने के कारण फिलहाल के लिए इसे टाल दिया गया है।