गंभीर बीमारी के इलाज के बीच इरफान करेंगे अपनी फिल्म का प्रमोशन
इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड के जाने माने एक्टर इरफान खान इन दिनों न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से झूझ रहे है। वो लंदन में अपना इलाज करवा रहे है। पिछले दिनों उन्होंने लंदन से एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमे वह हस्ते हुए तो जरूर नजर आये लेकिन वो बेहत पतले हो गए है। ये तस्वीर उन्होंने अपने ट्वीटर के प्रोफाइल पिक्चर लगा रखी है।
इस बीच एक अच्छी खबर आई है जो इरफान खान के चाहने वालों के लिए है। जी हाँ, वो अपनी फिल्म 'कारवां' में नजर आने वाले है, फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। इसके अलावा फिल्म का एक मेकिंग वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि इरफान ने किरदार शौकत को किस तरह प्ले किया।
वीडियो में फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान के रिहर्सल करते हुए सीन्स दिखाए गए हैं। इसमें इरफान मार खाने से बचने के लिए चलती टैक्सी में लटक रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि इस मुश्किल सीन को इरफान ने कितनी सरलता से किया और शूटिंग का समय भी बचाया। ये सीन बड़ा ही कमाल का है। बता दे ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।