बेहद आलिशान और लग्जुरियस है अभिनेत्री Juhi Chawla का घर, देखें Inside Photos
एक्ट्रेस जूही चावला और उनके कारोबारी पति जय मेहता का घर मुंबई के सबसे आलिशान और शानदार घरों में से एक है हाल ही में अपने मालाबार हिल स्थित घर की झलक लोगों को दिखाई थी। ये घर वाकई देखने में बेहद ही सुंदर है और इसे आप एक मास्टरपीस कह सकते हैं।
जय मेहता ने अपने घर की छत को सुंदर डिजाइन देने के लिए उन्होंने श्रीलंका के आर्किटेक्ट चन्ना दसवाट्टे को हायर किया था। उन्हें वास्तुकला से बेहद प्यार है और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने घर को डिजाइन करवाया है।
जूही और जय के घर को चन्ना ने टेराकोटा औैर रेड शेड में डिजाइन किया है। इस घर की छत से मरीन ड्राइव भी दिखाई देता है। कुछ ही दूरी पर अरब सागर स्थित है। घर की छत पर 8 सीटर डाइनिंग टेबल की व्यवस्था है। इस घर को जय मेहता के दादा ने 1940 में खरीदा था। इस घर के दो फ्लोर पर जूही चावला, जय मेहता और उनके दो बच्चे रहते हैं। एक फ्लोर पर जय मेहता के अंकल का परिवार रहता है।
जूही चावला ने जय मेहता से 1996 में ही शादी कर ली थी। हालांकि लंबे समय तक उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था। एक इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया था कि उन्होंने अपनी शादी का खुलासा नहीं किया था जिस से वे अपने करियर में पीछे ना रह जाए।