Indian Idol 12: Top 3 से कटा Pawandeep Rajan का पत्ता, फैंस ने इन्हें बनाया फाइनलिस्ट
सोनी टीवी का रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 लगातार खबरों में बना हुआ है। इस सीजन में कई विवाद हुए जिन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया लेकिन इन दिनों दर्शकों के बीच इस शो के फिनाले को लेकर उत्साह बना हुआ है। बीते हफ्ते ही देश को पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शन्मुखप्रिया, निहाल, मोहम्मद दानिश और सयाली काम्बले के रूप में टॉप 6 प्रतियोगी मिले हैं।
बॉलीवुड लाइफ की टीम ने प्रतियोगियों से एक पोल के माध्यम से शो के लिए टॉप 3 प्रतियोगी चुनने को कहा था और दो टीमें बनाई थीं। एक टीम में पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश और निहाल को रखा गया और दूसरी टीम में अरुणिता कांजीलाल, सयाली काम्बले और शन्मुखप्रिया को रखा गया। दर्शकों ने इन टीमों को वोट दिए और अपने पसंदीदा प्रतियोगी चुने।
अगर पोल के रिजल्ट की बात करें तो दर्शकों ने लड़कों से ज्यादा लड़कियों पर भरोसा जाताया है। यहां तक कि पवनदीप राजन की लोकप्रियता भी उन्हें वोट नहीं दिला पायी। दर्शकों ने वोटिंग के जरिए बताया है कि वो अरुणिता कांजीलाल, सयाली काम्बले और शन्मुखप्रिया को टॉप 3 में देखना चाहते हैं।