बिग बॅास 12 में हर शो की रोमांचक बढ़ता जा रहा है। इस वीक नॅामिनेशन की प्रक्रिया काफी दिलचस्प तरीके से होने वाली है। इस बार रोमिल को छोड़कर सभी को इस वीक घर से बेघर होने के लिए नॅामिनेट कर दिया। वहीं बिग बॅास ने 3 कंटेस्टेंट को घर से बेघर होने की फेहरिस्त से खुद का नाम हटाने का मौका दिया है। बिग बॅास ने दीपक, दीपिका और सुरभि को खुद को बचाने या फिर किसी 3 कंटेस्टेंट को इस वीक घर से बचाने का फैसला लेने का मौका दिया है।

लेकिन एक बार फिर से श्रीसंत और दीपिका एक दूसरे के लिए खेलते हुए नजर आते हैं। वहीं करणवीर एक बार फिर दोस्तों के बीच अकेले पड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। जहां पर काफी गेम प्लान के बाद इस वीक घर से बेघर होने के लिए सृष्टि रोड, सुरभि राणा, दीपक ठाकुर,मेघा, करणवीर और जसलीन घर से बेघर होने के लिए नॅामिनेट हुए हैं।

लेकिन एक बात तो सच है सुरु से लेकर अब तक करणवीर के लिए दोस्त सबसे पहले रहे हैं। वह लगातार श्रीसंत, दीपिका और सृष्टि के सपोर्ट में अपनी दोस्ती साबित करते हुए नजर आए हैं। लेकिन वो गेम में ईमानदारी से बने रहे है।

Related News