इंटरनेट डेस्क| सोनी टीवी के सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल 10 में देशभर से प्रतिभाएं अपने टैलेंट को दिखा रही है। शो में जहां जज अपने कंटेस्टेंट को आगे बढ़ने के लिए सिंगिंग के टिप्स दे रहे है वहीं कंटेस्टेंट भी अपने जजों के लिए हमेशा कुछ नया करने सोचते है। इस शो में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। ऐसे ही कंटेस्टेंट के बारे में आपको बता रहे है जिसने मंच पर सबके सामने अपनी गर्लफ्रेंड के साछ डांस किया। उन्हें देखकर हर कोई चौंक उठा। दरअसल दिल्ली के कंटेस्टेंट विभोर पाराशर ने अपनी आवाज से जजों को दिवाना बना दिया। अपनी सोलफुल वॉयस से जजों से गोल्डन टिकट लेने में कामयाब रहे। वहीं उनका एक और नया चेहरा भी देखने को मिला।

जब विभोर को गोल्डन टिकट मिला तो इस स्पेशल पल को उन्होनें किसी खास के साथ शेयर करने की इच्छा जताई। जब जज ने पूछा कि वह खास इंसान कौन है तो उन्होनें अपनी गर्लफ्रेंड का नाम सबके सामने लिया। यह सब सुनकर मंच पर सब चौंक गए। उन्होनें कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड को यहां बुलाया जाए। उनके साथ अपनी खुशी शेयर करना चाहते है। जब उनकी 'दादी' सेट पर आई तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया। और विभोर की जीत के बारे में जानने वाली वह पहली व्यक्ति बनीं। उस समय सभी के लिए यह एक अल्टीमेट, 'ऑ मूमेंट' था। इसके बाद जज विशाल ददलानी भी मंच पर आकर दादी के साथ डांस करने लगे।

विभोर ने बताया कि वो अपनी दादी के बहुत करीब है उनसे बहुत प्यार करते है। प्यार से अपनी दादी को वो 'गर्लफ्रेंड' बुलाते है। गोल्डन टिकट लेना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। इसलिए यह खुशी अपनी दादी के साथ शेयर करना चाहता था। हमेशा से ही उनके सामने परफॉर्म करने का सपना था। और इंडियन आइडल 10 ने उन्हें यह मौका दिया। आपको बता दें कि इस शो को नेहा ककक्ड़ के साथ अनू मलिक, विशाल ददलानी भी जज कर रहे है। नेहा कक्कड़ ने भी इसी शो के जरिए एंट्री की थी। आज इसी शो की वह जज बनकर आई है। हर बार की तरह इस बार भी शो में देशभर के कोने-कोने से कंटेस्टेंट अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं।

Related News