Bigg Boss 14: सलमान खान की हरकत से उड़े राहुल वैद्य के होश
कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे शो बिग बॉस 14 इस समय एक खास मोड़ पर है। इस शो के अंदर आप सलमान खान को कंटेस्टेंट के साथ काफी मस्ती और मजाक करते हुए देख सकते हैं । हाल ही में इसका जो एपिसोड आया है उसमें सलमान खान सिंगर राहुल वैद्य को उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के नाम से काफी चढ़ाते हुए और मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने जिस प्रकार से बातें की उत्तर राहुल वह भेज दे के होश उड़ते हुए नजर आ रहे थे ।
सलमान खान ने राहुल वैद्य से दिशा परमार के बारे में कई सवाल पूछे साथ ही उन्होंने राहुल के प्रपोजल के बारे में सवाल पूछा कि क्या दिशा की तरफ से कोई जवाब आया है। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि अब तक तो उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है और मैं इंतजार कर रहा हूं पूर्णविराम इस बात पर सलमान खान को बहुत ही ज्यादा हंसी आई और उन्होंने हंसते हुए मजाक में कहा कि जवाब कैसे आएगा क्योंकि दिशा तो अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड में घूम रही है । सलमान खान की यह बात सुनकर राहुल वैद्य काफी ज्यादा टेंशन में नजर आए।
सलमान खान ने ऐसा कहने के बाद में राहुल वैद्य को स्टोर रूम में जाने के लिए कहा जहां पर राहुल वैद्य समझ रहे थे कि दिशा परमार की तरफ से कोई सरप्राइज उनके लिए होगा लेकिन वहां पर ऐसा कुछ नहीं था और वहां पर रसगुल्ले से भरे हुए कुछ बर्तन रखे हुए थे जहां पर राहुल को एक टास्क करना था। राहुल अब काफी ज्यादा टेंशन में नजर आ रहे हैं।