साल 2020 में करीना कपूर खान ने पहन लिए ऐसे कपड़े, जो पुरे साल के लिए बन गए चर्चे की बात
भले ही साल 2020 बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छा नहीं हुआ लेकिन फैशन और स्टाइल के मामले में इस साल का कोई जवाब नहीं है। एक तरफ जहां कोरोना वैश्विक महामारी ने हर किसी को घर में बैठने के लिए मजबूर कर दिया तो वहीं इस दौरान भी बॉलीवुड की कुछ हसीनाओं का स्टाइल एकदम टॉप पर रहा।
हां, वो बात दूसरी है कि कोरोना काल में जहां कुछ हसीनाएं एक समय के बाद अपने कातिलाना लुक्स से लोगों को रिझा नहीं पाईं तो इस दौरान भी एक हसीना का स्टाइल ऐसा था, जो साल की शुरुआत से लेकर अंत तक चर्चा में बना रहा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हैं, जिन्होंने इस दौरान भी यह साबित कर दिया है कि उनके जैसा कोई नहीं। स्टैंडआउट साड़ी से लेकर घेर वाले लहंगे तक, जहां साल की शुरुआत में करीना ने इंडियन अटायर्स को पहनकर लोगों को खुश किया,ऐसे में हम आपको दिखा रहे हैं करीना कपूर के पांच वो बेस्ट लुक्स, जो पूरी साल चर्चा में रहे। पुरे साल में करीना का यह पहनावा पूरी तरह से ग्लिट्ज़ और ग्लैमर से भरा था।