किशोरावस्था में जवान दिखने के लिए यह अभिनेत्री लेती थी इंजेक्शन, जानिए क्या है पूरा माजरा
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी को कौन नहीं जानता ,साउथ सिनेमा की जान हंसिका देखने में बेहद खूबसूरत हैं और पर्दे पर उनका अभिनय कमाल का है। उन्होंने दर्जनों फिल्मों के लिए काम किया है। साउथ में उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। अगर बात करें बॉलीवुड की तो बॉलीवुड में 'आप का सुरूर' फिल्म से इस अभिनेत्री ने डेब्यू किया किया था, लेकिन उससे पहले टीवी के कई सीरियलों में भी वो बाल अभिनेत्री के तौर पर काम कर चुकी है।
साल 2000 का टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता था' इस शो में हंसिका मोटवानी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थी। लेकिन आपने कभी सोचा है अचानक से हंसिका इतनी बड़ी कैसे दिखने लगी। तो चलिए जानते है साल 2007 में हंसिका ने हिमेश रेशमिया की फिल्म 'आपका सुरूर' में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाकर सबको हैरान कर दिया था, क्योंकि उस समय उनकी उम्र सिर्फ 16 की थी। उस दौरान यह एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में आ गई थी, क्योंकि 16 की उम्र में ही वो फ़िल्म में एक बड़ी अभिनेत्री की तरह दिखने लगी।
खबरो के अनुसार हंसिका की मां के डॉक्टर है इसलिए हंसिका ने उनसे जल्दी जवान होने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन लिया। इसीलिए वह 16 की किशोरावस्था में भी 21 की जैसी जवान दिखने लगी।