ईद पर ईदी मिली अक्षय को, फिल्म की कमाई में हुआ मुहाफजा
इंटरनेट डेस्क। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई थी और दोनों ही फिल्में देशभक्ति पर थी जिसकी वजह से फिल्म को इसका लाभ मिला। बीते दिन खास दिन होने की वजह से अभिनेताओं को और उनकी फिल्मों को इसका लाभ भी मिला।
गोल्ड और सत्यमेव जयते दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया हैं और उसके बाद भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग हुई हैं।
फिल्म के अब तक के टोटल कलेक्शन की बात करते है। खबरों की अनुसार जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी की फिल्म सत्यमेव जयते ने अब तक कुल 62.69 करोड़ का बिजनेस कर लिया हैं।
वही दूसरी तरफ बात करे अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 83.9 करोड़ की कमाई की है।
गोल्ड के मुकाबले सत्यमेव जयते का ओपनिंग डे का कलेक्शन कम था लेकिन जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते पहली ए सर्टिफिकेट वाली फिल्म है जिसने ओपनिंग डे में सबसे ज्यादा कारोबार किया हैं।
फिल्म सत्यमेव जयते की बात करें तो फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मनोज वाजपेयी और आयशा शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है। आपकी जानकारी के लिए आयशा की ये पहली बॉलीवुड फिल्म हैं। सत्यमेव जयते के साथ आयशा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है तो वही गोल्ड के साथ छोटे परदे की प्रसिद्ध कलाकार मौनी रॉय ने भी बॉलीवुड में गोल्ड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है।