ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का गाना अलक्होलिया हुआ रिलीज, देखिए वीडियो
बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर ऋतिक रोशन विक्रम वेधा के साथ थिएटर में तीन साल बाद ‘कमबैक’ कर रहे हैं। ‘विक्रम वेधा’ तमिल फिल्म का अडाप्शन हैं. पुष्कर गायत्री ने डायरेक्ट की हुई यह फिल्म 30 सितंबर को थिएटर में रिलीज होने जा रही हैं।
आज विक्रम वेधा का पहला गाना'अलक्होलिया' रिलीज हो गया है,इस गाने में हम ऋतिक को नशे में धुत होने की एक्टिंग के साथ धमाकेदार डांस करते हुए देख सकते हैं।इस गाने में ऋतिक रोशन को मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया था,ऋतिक रोशन के इस शानदार म्यूजिक वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचाई हैं, ये गाना और ऋतिक का डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं।
ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी इस गाने को शेयर किया है,इस गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में ऋतिक ने लिखा है कि आज मौसम अलक्होलिया हो गया हैं।
यही वजह है कि विक्रम वेधा को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्ससाइटेड हैं।