Dance Deewane 3 से कितना कमाते हैं Madhuri Dixit, Dharmesh Yelande और Tushar Kalia? जानें
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला डांसिंग रियलिटी शो इन दिनों काफी चर्चा में है। इस टीवी शो पर आने वाले प्रतियोगियों के साथ-साथ शो के जज और होस्ट भी खूब धमाल मचाते हैं। ऐसे में बहुत से लोग ये जानने में रूचि दिखाते हैं कि शो के जजेस को कितनी सैलरी मिलती है। इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
सबसे महंगी जज हैं माधुरी दीक्षित
फिल्म अदाकारा माधुरी दीक्षित शो की सबसे हाईएस्ट पेड जज हैं। उन्हें एक एपिसोड के लिए करीब 1-2 करोड़ रुपये मिलते हैं।
धर्मेश येलांदे भी लेते हैं मोटी रकम
धर्मेंश येलांदे एक एपिसोड के लिए 6 से 8 लाख रूपये वसूलते हैं।
तुषार कालिया की फीस
कंटेंपरी के किंग तुषार कालिया एक एपिसोड के लिए मोटी राशि लेते हैं। उन्हें एक एपिसोड के लिए 10-11 लाख रुपये मिलते हैं।
भारती और हर्ष की कमाई
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दोनों मिल कर एक सीजन में कम से कम 1 करोड़ रुपये वसूलते हैं। भारती सिंह जहां एक एपिसोड के लिए करीब 6-7 लाख रुपये वसूलती हैं तो वहीं, हर्ष लिंबाचिया एक शो के लिए करीब 3-4 लाख रुपये वसूलते हैं।