Happy B'day: एक्ट्रेस Kangana Ranaut के पास हैं एक से बढ़कर एक साड़ियां, देखिए साड़ी की कलेक्शन
कंगना रनौत वैसे तो हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत नज़र आती हैं लेकिन जब बात साड़ी की आती है तो उनकी खूबसूरती को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। कंगना रनौत के पास एक से एक शानदार बनासरी साड़ी का कलेक्शन है। कंगना के पास हर रंग की एक से एक कीमती बनासरी साड़ी देखने को मिलती है।
कंगना की साड़ियों के साथ साथ उनके ब्लाउज भी खूब चर्चओं में रहते हैं। अक्सर कंगना डीप नेक ब्लाउज और बालों का जुड़ा बनाकर अपना बैक टैटू फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं।
इवेंटस के सा-साथ कंगना एयरपोर्ट में भी अक्सर साड़ी लुक में नजर आती हैं। कंगना के इस साड़ी कलेक्शन में महंगी से महंगी साड़ियां तो है कि लेकिन इसमे सस्ती साड़ियां और खूबसूरत साड़ियां भी शामिल हैं। कंगना के एयरपोर्ट लुक्स की बात करें तो वो सबसे ज्यादा साड़ियों में ही देखने को मिलते हैं।