जी एस टी विभाग ने सुपरस्टार महेश बाबू पर लगाया टैक्स ना देने का आरोप
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू पर टैक्स ना देने का आरोप लगाया गया है। माल एवं सेवा कर विभाग उनके खिलाफ साढ़े 18 लाख रुपये का टैक्स ना देने पर उनके सारे बैंक खाते सील कर दिये है। विभाग का कहना है कि यह टैक्स काफी समय से पूरा नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि सुपरस्टार महेश बाबू की तरफ से इस टैक्स का भुगतान लम्बे समय से नहीं किया जा रहा है।
विभाग ने उन्हें काफी समय तक मोहलत भी दी लेकिन अब उनके पास कारवाही करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही था। सुपरस्टार महेश बाबू के टैक्स भुगतान न करने पर माल एवं सेवा कर विभाग ने उनके एक्सिस बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक के खातों को सील कर दिया है। विभाग ने इन खातों को 73.5 लाख रुपये की राशि के लिए फ्रीज किया गया है। इसमें जुर्माना, ब्याज और कर शामिल है। वर्कफ्रंट की बात करे तो महेश बाबू अभी फिल्म महर्षि की शूटिंग कर रहे है। इस फिल्म के डायरेक्टर साउथ के वामसी पेडिपल्ली है और फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट पूजा हेकडे होगी।