बिग बॉस के घर मे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की दोस्ती अन्य प्रतिभागियों पर भारी पड़ रही थी। इन दोनों के अलावा कोई और कैमरे पर दिख ही नही रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसा लग रहा है कि अब इनकी ट्यूनिंग ज्यादा नहीं बन रही है, और इन दिनों दोनों के बीच काफी जहगरा भी हो रहा है। लेकिन अब तक इसका असली वजह पता नहीं चल पाया है।


इस समय अगर सिद्धार्थ शुक्ला की घर मे कोई सबसे बड़ी दुश्मन है तो वो है रश्मि देसाई। लेकिन सना को ये बात समझ मे नही आती। वो अक्सर रश्मि के साथ घुलती मिलती नजर आ रही है। तभी से सिद्धार्थ शुक्ला ने सना से दूरी बनानी शुरू कर दी।


बिगबॉस में कई बार शहनाज़ पारस के लिए अपने दियो में प्यार बताते हुए नजर आईं है, ये बात सिद्धार्थ शुक्ला को कभी पसंद नही आई। ये बात कई बार वो इशारो में कह भी चुके हैं।

शो की शुरुआत में जहां सिद्धार्थ को सना में दोस्त नजर आता था वहीं अब उसको लगने लगा है कि सना उसको यूज़ कर रही है। कई लोगों ने उसे इशारो में ये समझाया भी है। अब सिद्धार्थ शायद यही सोचकर सना से दूर होते हुए नजर आ रहे हैं।

Related News