Mirzapur 2: गोलू गुप्ता का किरदार दोबारा नहीं निभाना चाहती एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी, बताई यह वजह
एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस समय अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज मिर्जापुर 2 बेहद चर्चा में है| इस वेब सीरीज का पहला सीजन 2018 में आया था जो दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आया था| पहले सीजन में गोलू गुप्ता का किरदार एक सभ्य लड़की का था जो दूसरे सीजन में बहुत ही बोल्ड रूप में सामने आया है| दूसरे सीजन में उनके इस धमाके को सभी दर्शकों और फैन्स ने सराहा है| दूसरे सीजन में गोलू गुप्ता का एक्शन और बोल्ड लुक लोगों को बहुत पसंद आया है| लेकिन श्वेता त्रिपाठी इस किरदार को दोबारा नहीं निभाना चाहती है|
एक इंटरव्यू में श्वेता ने अपने इस किरदार के बारे में बात करते हुए बतया की, "मेरी कोशिश हमेशा अलग-अलग प्रकार के किरदार करने की रहती है, ताकि बतौर एक्टर में मैं खुद को संतुष्ट कर सकू|
मिर्जापुर के दूसरे सीजन में गोलू गुप्ता का किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है, पहले सीजन की गोलू और दूसरे सीजन की गोलू के सामने परिस्थिति अलग-अलग है, लेकिन मैं कभी भी सेम किरदार दोबारा नहीं निभाना चाहूंगी, मैं हर बार अपने फैंस के लिए नया किरदार लेकर आना चाहूंगी|"
इसके बाद श्वेता ने आगे बात करते हुए बताया की वह हमेशा ही निर्देशक और अपने किरदार की डिमांड के अनुसार एक्टिंग करने की कोशिश करती है| क्योकि यह बहुत जरुरी होता है की आप अपने राइटर से लेकर डायरेक्टर तक, सभी के साथ न्याय करे| श्वेता ने इसके बारे में ज्यादा बात करते हुए कहा की वह मिर्जापुर में अपने अलावा मुन्ना का किरदार निभाना पसंद करेगी|