बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर हों या फिर सैफ की लाडली सारा अली खान या फिर बात करें बॉलीवुड की गर्ल गैंग की तो एक शख्स इनके बीच खूब पॉपुलर है, इस शख्स का नाम ओरहान अवात्रामणि उर्फ Orry है। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या हों या फिर संजय कपूर की बेटी शनाया सभी ओरहान के साथ वक्त बिताते नजर आ ही जाती हैं।

बॉलीवुड की पार्टीज में भी ओरहान की मौजूदगी होती है, ओरहान करीना कपूर और तब्बू जैसी सीनियर एक्ट्रेस के भी काफी क्लोज हैं और उनके साथ भी तस्वीरें पोस्ट करते रहते है।

TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार ओरहान स्टार किड नहीं हैं, बल्कि वो एक एक्टिविस्ट हैं,मुंबई के रहने वाला ओरहान ने सारा अली खान के साथ कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की, वहीं दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई और अब दोनों एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताते हैं।


ओरहान न सिर्फ सारा अली खान बल्कि उनके भाई इब्राहिम और खान फैमिली के काफी क्लोज हैं, सैफ ने इब्राहिम के बर्थडे पर पार्टी होस्ट की थी, ओरहान इसका भी हिस्सा रहे थे।


Related News