Bigg Boss 12 के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, पूरे घर वाले रह गए दंग
बिग बॅास 12 के घर में आए दिन कोई ना कोई ट्विस्ट आता रहता है। इस बार घर के अंदर इस सीजन का सबसे बड़ा भूचाल आ गया है। घर के अंदर ऐसा कुछ होने वाला है जो इससे पहले कवी नहीं हुआ। पहली बार ऐसा हो रहा है कि पहले वीक में यह दूसरी बार नॅामिनेश की प्रक्रिया की जा रही है। सिर्फ शिवाशीष बिग बॅास के भी आदेश का पालन नहीं करने पर हर कोई खतरे में है।
रोमिल चौधरीी को कप्तान बनने के बाद स्पेशल पॅावर के तहत तीन ऐसे लोगों का नाम लेना है जिसे वह कालकोठरी भेजना चाहते हैं। रोमिल बतौर कप्तान शिवाशीष, श्रीसंत और मेघा का नाम लेते हैं। यह तीनों कालकोठरी में जाने से इंकार कर देते हैं।
शिवाशीष बिग बॅास के भी आदेश का पालन नहीं करते हैं। जिसकी सजा पूरे घरवालों को मिलती है। बिग बॅास ने पूरे घर को सजा सुनाते हुए सभी कंटेस्टेंट को अगले वीक के लिए नॅामिनेट कर दिया है। इतना तो तय है कि बिग बॅास के इस फैसले के बाद घर में बवाल होना तय है।