नेचुरल ग्लो के लिए, फॉलो करें आलिया भट्ट के बताये हुए ब्यूटी सिक्रेट्स
हर लड़की का सपना होता है कि वो सुंदर दिखे लेकिन आप इसके लिए क्या करते हैं शायद पार्लर की मदर लेते है लेकिन ऐस जरुरी नहीं है कि आप पार्लर की मदद ले कर आप कुछ समय के लिए सूंदर बन जाएँगी नेचुरल ग्लो के लिए आज हम आप बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया के ब्यूटी सिक्रेट्स बताने जा रहे हैं। इससे आप आसानी से घर बैठे आलिया जैसे खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।
आलिया कहती है कि स्किन केयर रूटीन का सबसे अहम हिस्सा क्लींजिंग हैं। वह दिन में से कम 2 बार क्लींजिंग करती हैं, और रात को सोने से पहले मेकअप पूरी तरह निकल जाए।
आलिया रोजाना 8-9 गिलास पानी जरूर पीती हैं। पर्याप्त मात्रा में पानी पीना ना सिर्फ त्वचा के लिए बल्कि शरीर के लिए जरूरी होता है। आलिया की ग्लोइंग स्किन और काले बालों का राज काफी हद तक चुकंदर का जूस भी है। वह रोजाना चुुकंदर का जूस पीती हैं।