Sushant Singh Rajput के परिवार के 5 लोगों की सड़क हादसे में हुई मौत, चार की हालत गंभीर
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पांच रिश्तेदार मंगलवार सुबह बिहार के लखीसराय के हलसी इलाके में एक ट्रक और एक एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर में मारे गए छह लोगों में शामिल थे। मारे गए लोगों में एक ड्राइवर था ,घायल हुए चार अन्य लोगों का लखीसराय और जमुई के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब 6.30 बजे हुई जब राजपूत के रिश्तेदार हरियाणा के नीति अधिकारी ओपी सिंह की बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद पटना से जमुई जा रहे थे। मृतकों की पहचान एसयूवी चालक प्रीतम कुमार के अलावा लालजीत सिंह (ओपी सिंह के साले), उनके दो बेटे राम चंद्र सिंह और अमित शेखर, बेटी बेबी कुमारी और भतीजी अनीता देवी के रूप में हुई है। घायलों में प्रशांत कुमार, बाल्मीकि सिंह, बालमुकुंद सिंह और टोनू सिंह हैं।
हलसी थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा, ''विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने एसयूवी को टक्कर मार दी जिसमें 10 लोग सवार थे. हादसा इतना जोरदार था कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा।"