Entertainment news - रिलीज हुआ 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा'
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' इन दिनों चर्चा में है। यह फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है और बच्चन पांडे में अक्षय कुमार के लुक को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है. इन सबके बीच फिल्म का पहला गाना सामने आ गया है. 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' रिलीज हो गया है और आप देख सकते हैं इस गाने में अक्षय कुमार इंटेंस लुक के साथ नजर आ रहे हैं.
इस गाने में अक्षय कुमार काफी अग्रेसिव नजर आ रहे हैं और गाने के बोल भी खूब धमाल मचा रहे हैं. आप देख सकते हैं इस गाने में अक्षय भी एक्शन करते नजर आ रहे हैं. अक्षय का स्वैग गाना फैन्स को सबसे ज्यादा पसंद आया है और इस वजह से 'मर खाएगा' गाने को धमाकेदार रिएक्शन मिल रहा है.
बता दें कि, फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार स्टारर 'बच्चन पांडे' में जबरदस्त एक्शन है और इसके साथ-साथ कॉमेडी भी है, ऐसे में फिल्म देखने में मजा आने वाला है. यह फिल्म 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं।