अनुपम खैर की आगामी फिल्म ऊंचाई से फर्स्ट लुक जारी
राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ऊंचाई से अनुपम खेर का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है।
इस पोस्टर में अनुपम खेर के दो अलग लुक दिख रहे हैं। एक में वे बर्फीली चोटी पर दिख रहे हैं उनके ऊपर भी बर्फ जमी दिख रही हैं वहीं दूसरे लुक में सरकारी कर्मचारी की तरह बैठे दिखाई दे रहे हैं।
SOORAJ R BARJATYA UNVEILS FIRST LOOK OF ANUPAM KHER FROM 'UUNCHAI'... #SoorajRBarjatya unveils #FirstLook poster of #AnupamKher from #Rajshri's #Uunchai... Stars #AmitabhBachchan... In *cinemas* 11 Nov 2022. pic.twitter.com/uJmT5rEqbe— taran adarsh (@taran_adarsh) October 12, 2022
सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और बोमन इरानी भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।