टीवी की यह एक्ट्रेस बनी बिग बॉस 12 में शामिल होने वाली पहली कंटेस्टेंट,जानिए इसके बारे में
इंटरनेट डेस्क| शो के शुरू होने से पहले ही बिग बॉस 12 सुर्खियों में बना हुआ है। छोटे पर्दे का फेमस शो 'बिग बॉस' अपने 12 वें सीजन के साथ एक बार फिर आने के लिए तैयार है और इसकी तैयारियां शुरू हो जाती है। पिछले कुछ दिनों में मीडिया में शो के बारे में जानकारियां सामने आ रही है। अभी हाल ही में शो से जुड़ी एक और बात सामने आई है।
अभी हाल ही में 'बिग बॉस 12' के पहले कंटेस्टेंट का नाम सामने आ चुका है। 'बिग बॉस 12' में शामिल होने वाली पहली कंटेस्टेंट का नाम सृष्टि राडे है। सृष्टि ने बिग बॉस के घर में जाने के लिए हां कर दी है और शो मेकर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया है।
सृष्टि राडे कोई और नहीं बल्कि स्टार प्लस के बहुत लोकप्रिय धारावाहिक इश्कबाज की एक्ट्रेटस है। सृष्टि केा रियलिटी शो की पहली प्रतियोगी के रूप में पुष्टि की गई है। एक सूत्र ने कहा " सृष्टि ने साइन कर लिया है और शो में भाग लेने के लिए तैयार हैं। "
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार शो में कंटेस्टेंट जोड़ियों में नजर आएंगे और इसलिए शो के मेकर्स सृष्टि के मंगेतर और टीवी एक्टर मनीष नागदेव को शो में लेना चाहते है और वो उनसे बात कर रहे है। अगर मनीष शो में आने के लिए हां कर देते है तो वो इस शो में सृष्टि के साथ नजर आ सकते है।