Fashion Tips: कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान, बजट के बाहर है हिना खान ये ड्रेस !
हिना खान छोटे पर्दे की एक फेमस एक्ट्रेस हैं. हिना खान के फैशन स्टाइल को हर कोई कॉपी करना पसंद करता है। अभिनेत्री हिना खान अपने फैशन और स्टाइल के हमेशा छाई रहती हैं. हिना को हाल ही में लंदन में यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल 2022 में सम्मानित किया गया. हिना ने इस दौरान स्टाइलिश आउटफिट कैरी की, जिस पर हर किसी की निगाह टिक गई। जानिए हिना खान की सिंपल की ड्रेस की तगड़ी कीमत।
हिना की यह आउटफिट तरुण तहिलियानी के कॉउचर लेबल के कलेक्शन से है. ड्रेस में हाथीदांत कोर्सेट है जो चांदी से हाथ की कढ़ाई से सजी है. लाइक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस के साथ उन्होंने शर्ग भी कैरी किया, जिनको लुक को और खास बनाया. हालांकि कि हिना की आउटफिट काफी हद तक भूमि पेडनेकर की ड्रेस से मेल खा रही है, जिसको उन्होंने बीते साल कैरी किया था. लेकिन अगर आप भी इस ड्रेस को अपनी कवर्ड में जगह देना चाहती हैं, तो इसकी कीमत और खासियत के बारे में जान लीजिए।
हिना खान की जैसी अगर आप ड्रेस खरीद रही हैं, तो फिर जहां तक हो लाइट मेकअप ही ट्राई करें. इसके साथ आप भी कंट्रास्ट के इयररिंग्स की पहनें। आपका बता दें कि हाथ से कशीदाकारी कफ और एक पन्नी जर्सी लिपटी स्कर्ट के साथ लुक स्टालिश लगा. हिना की इस खास ड्रेस का पूरा सेट डिजाइनर की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जहां से आप खऱीद सकते हैं। बता दें कि इसे 'बैलून केप पेयर्ड विद फॉयल जर्सी ड्रेप्ड स्कर्ट एंड कॉर्सेट' कहा जाता है और इसकी कीमत ₹1,50,500 है. यानी कि आम इंसान के बजट के बाहर है ये ड्रेस।