Fashion news:1 नहीं 2 नहीं बल्कि सात करोड़ रुपए की घड़ी पहनते हैं प्रियंका के पति निक जोनस, जानिए ऐसा क्या है खास
बात करे फैशन की तो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का जबाब नहीं , मौका कोई भी हो हमेशा ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चचे में रहती है, लेकिन बात करे उनके पति निक जोनस की तो वो फैशन के मामले में दो कदम आगे है, प्रियंका चोपड़ा और निक बॉलीवुड और हॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल है। दोनों ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट से कभी भी समझौता नहीं करते हैं। इसका सबूत है निक जोनस की घड़ी, जिसे खरीदना कई बड़े सेलेब्स के बस की बात नहीं है।
अभी हाल में निक जोनस का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। ये फोटो गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स की खूबसूरत शाम का है। इसमें निक जोनस प्रियंका चोपड़ा के साथ शामिल हुए थे। इस दौरान सबका ध्यान निक जोनस की घड़ी की तरफ गया।
निक जोनस ने Bulgari Octo L’Originale Blue Full Baguette ब्रैंड की घड़ी पहनी थी। ये दुनिया की सबसे महंगी घड़ी है, जिसकी कीमत सात करोड़ रुपए से ज्यादा (9,28,000 डॉलर ) है। निक जोनस की इस घड़ी की बात करें तो इस घड़ी में लगभग 50.25 कैरेट के कुल 1,172 स्टोन लगे हुए हैं।इसे व्हाइट गोल्ड से तैयार किया गया है। घड़ी के डायल को 192 बैगुएट कट डायमंड्स और एक राउंड रोज कट डायमंड से डिजाइन किया है।