'बेहद' फेम जेनिफर विंगेट इंस्टाग्राम पर ढाया कहर, शर्ट हटाकर पूछा- कितना हॉट है?
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और करण सिंह ग्रोवर की एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट का लेटेस्ट फोटोशूट इस वक्त सुर्खियों में है। उन्होंने अपनी बेहद ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जेनिफर के फोटोज काफी पसंद किए जा रहे हैं। उन्होंने फैन्स से पूछा कि कितना हॉट है, इस पर मजेदार जवाब मिल रहे हैं।
जेनिफर ने दिया किलर पोज
जेनिफर ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें से एक तस्वीर में वह ब्लैक शीयर टैंक टॉप में दिख रही हैं। ऊपर का श्रग हटाकर जेनिफर ने किलर पोज दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, तो फाइनली क्या ये हॉट लगने की शिकायत करने जितना हॉट है?
एकता कपूर ने किया लाइक
उनकी इन तस्वीरों को एकता कपूर सहित एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोगों ने पसंद किया है। 1 दिन में इसे करीब 8 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। जेनिफर अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस तस्वीरों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनको 'शाका लाका बूम बूम', 'कुसुम' और 'सरस्वती चंद्र' और 'बेहद' जैसे सीरियल्स से फेम मिला। इससे पहले वह अकेले हम अकेले तुम, राजा की आएगी बारात और कुछ ना कहो जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं।