बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी एक्टर शाहिद कपूर अक्सर अपनी पत्नी मीरा कपूर के साथ डिनर डेट पर जाते रहते है। हाल में दोनों कपल हॉट लुक में नज़र आये। मौका कोई भी हो ये कपल हमेशा स्टाइलिश लुक में नज़र आते है। मीरा चाहे बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं है मगर उनका क्लासी फैशन सेंस बहुत से फैंस बना चुका है।

डिनर डेट पर मीरा कपूर काफी हॉट अवतार में नजर आई है। सबसे आकर्षक उनकी फ्रिल वाली डेनिम स्कर्ट थी। उनका टॉप इस स्कर्ट के साथ बहुत अच्छे से टीमअप किया गया है। मीरा अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से लाइमलाइट में आ ही जाती है।

2 बच्चों के होने के बाद भी वो अपने फिटनेस के लिए जानी-जाती है। मीरा का यह सिंपल और स्टाइलिश लुक बेहद पसंद किया जा रहा है। बात करे मीरा की तो एक बार फिर से फिटनेस को लेकर चर्चे में है।

Related News