गोवा में भी लगा TV शो की शूटिंग पर ग्रहण, शो निर्माता परेशान
लगातार बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र एवं मुंबई में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया था और इस लॉकडाउन में महाराष्ट्र में फिल्मों की शूटिंग को भी रोक दिया गया था जिसका असर टीवी शो की शूटिंग पर भी पड़ने लगा था।
महाराष्ट्र सरकार के इस निर्देश के बाद टीवी शो के निर्माताओं द्वारा अपने शो की शूटिंग को जारी करने के लिए दूसरे राज्यों में जाकर शूटिंग करना प्रारंभ कर दिया था। जिसमें ज्यादातर टीवी शो के निर्माताओं द्वारा गोवा में जाकर शूटिंग को प्रारंभ किया गया था। लेकिन अब खबर यह आ रही है कि गोवा सरकार द्वारा भी कोविड-19 के चलते सभी प्रकार की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है और वहां पर लॉक डाउन जारी कर दिया गया है।
ऐसे में अब टीवी शो के निर्माताओं के सामने एक बड़ा संकट फिर से खड़ा हो गया है कि किस तरह से टीवी की शूटिंग को जारी रखा जाए ताकि लोगों का मनोरंजन निरंतर रूप से हो सके।
हालांकि कुछ तो ऐसे हैं जो अपनी शूटिंग गोवा में नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में कर रहे थे जैसे कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग इस समय गुजरात में हो रही है, वहीं इंडियन आइडल की शूटिंग दमन में हो रही है।
गोवा में भी लॉकडाउन लगने के बाद कुछ सीरियल्स द्वारा अपनी शूटिंग को दूसरे राज्यों और शहरों में शिफ्ट कर लिया गया है। जैसे की
Zee TV
कुमकुम भाग्य, बालाजी टेलीफिल्मस - फिलहाल गोवा में
अपना टाइम भी आएगा- गोवा से हैदराबाद
तुझसे है राबता- गोवा से सिलवासा
कुर्बान हुआ - गोवा से सिलवाला
Star Plus
गुम है किसके प्यार में - गोवा से हैदराबाद
आपकी नजरों ने समझा - गोवा से सिलवासा
शौर्य और अनोखी कहानी - गोवा से हैदराबाद
ये है चाहतें, बालाजी टेलीफिल्मस - फिलहाल गोवा में
Colors TV
मोलकी, बालाजी टेलीफिल्मस - फिलहाल गोवा में