शाहरुख के बेटे आर्यन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जी हां, इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये आर्यन खान की एयरपोर्ट पर पेशाब करते हुए तस्वीर है। आप जानते ही होंगे आर्यन खान कुछ समय पहले ड्रग्स के एक मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद चर्चा में थे। इसी तरह अब व्हाट्सएप और ट्विटर के जरिए दावा किया जा रहा है कि आर्यन इस वीडियो में है। बहरहाल हम आपको इस वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई बताने जा रहे हैं।

दरअसल, व्हाट्सएप पर इस वीडियो के साथ वायरल हो रहे एक मैसेज में कहा गया है, ''यह अमीर पिता का शराबी बेटा है जो कुछ ही दिन जेल में रहा, मीडिया ने ऐसा हल्ला मचाया कि मानो कोई देश में इमरजेंसी। अब देखिए कैसे ड्रग्स लेकर देश को बदनाम कर रहा है। वीडियो 2 साल पहले अमेरिका का है, जहां उसने एयरपोर्ट पर नशे में पेशाब किया था। फिर पुलिस ने पीटा था। वाह! अमेरिका बनाता है बाप नंगा और बेटा खुद नंगा हो जाता है।''

वहीं वायरल मैसेज में सच्चाई सामने लाने के लिए वीडियो को और शेयर करने की बात कही जा रही है. ऐसा ही एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है, "अभी यह वीडियो एक दोस्त ने भेजा है, कहा जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा युवक शाहरुख का बेटा आर्यन खान है, और यह हरकत अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर हुई। कृपया मुझे इसके बारे में और बताएं।'' इस वीडियो को 'humlogindia' नाम के एक ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया था।

क्या है सच- जी हां, वीडियो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नहीं, बल्कि कनाडा के एक्टर ब्रोंसन पेलेटियर का है। यह वीडियो 9 साल पुराना है।

Related News