दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है Antilia, जाने 27 मंजिलों में से कौनसे फ्लोर पर रहती है Ambani फैमिली
भारत के सबसे अमीर शख़्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ की गिनती दुनिया के सबसे महंगे और भव्य रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज में होती है।
27 मंजिला इस इमारत को बनाने में कुल लागत 11 हज़ार करोड़ रुपए आई थी। इस 27 मंजिला घर की देखरेख करने के लिए 600 लोगों का स्टाफ है।
2012 में अंबानी परिवार यहां पर शिफ्ट हुआ था। इस घर का एटिलिया नाम एंटीलिया नाम के द्वीप के नाम पर रखा गया है। ये घर 40000 स्क्वायर फ़ीट में बना हुआ है।
आपको जान कर हैरानी होगी कि एंटीलिया की छत पर तीन प्राइवेट हैलीपैड और एयर ट्रैफिक कंट्रोल भी है। इस बिल्डिंग में 168 कार का गैराज, एक थियेटर, बॉलरूम, टैरेस गार्डन, स्पा, स्विमिंग पूल, हेल्थ सेंटर आदि सभी तरह की सुविधाए मौजूद है।
अंबानी परिवार एंटीलिया की ऊपरी 6 मंजिलों में रहता है। इस घर को डिजाइन ऑस्ट्रेलिया बेस्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी Leighton Contractors ने किया था और अंबानी परिवार की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसमें सभी फेसिलिटीज दी गई है। ये बिल्डिंग 8 रिक्टर स्केल तक का भूकंप झेल सकती है।