हैप्पी बथर्ड संध्या मृदुल : संस्कारी बाबूजी के सेक्शुअल हैरसमेंट का शिकार हो चुकी है ये अभिनेत्री
इंटरनेट डेस्क: टेलीवुड की दुनिया में कई सीरियल कर चुकी संध्या मृदुल के लिए आज का दिन बेहद खास है संध्या आज अपना अपना चोवालिस वां जन्मदिन मना रहीं हैं 28 मार्च 1975 को मुंबई में जन्मी संध्या बहुत ही शानदार एक्ट्रेस में शुमार है लेकिन आए दिन अपने विवादित बयान के कारण चर्चाओं में बनी रहती है तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर उनका सबसे चर्चित विवाद के बारे में बताते है बीते दिनों मीटू अभियान ने जबरदस्त जोर पकड़ा था इसमें बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस, मॉडल सहित संध्या मृदुल ने भी बयान दिया जिसके कारण चर्चाओं में आ गई थी, उन्होंने बीते दिनों के मशहूर अभिनेता आलोक नाथ पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाया था
खबरों की माने तो कुछ दिन पहले संध्या ने अपनी पोस्ट में लिखा है की एक दिन जल्दी शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी टीम बाहर डिनर के लिए गई तभी आलोक नाथ ने जरूरत से ज्यादा शराब पी रखी थी और वह नशे में मेरे नजदीक आने की जिद करने लगे इसके बाद संध्या बिना डिनर किए ही अपने होटल लौट आईं
संध्या ने आगे जानकारी देते हुए बताया की इसके बाद आलोक नाथ होटल में आ गए है और जबरन उनके कमरे में घुस आए और वहां पर संध्या के पीछे पड़ गए हालांकि संध्या ने उस समय किसी तरह बाहर निकलकर खुद को सुरक्षित किया उनका कहना है की इसके बाद जितने दिनों तक शूटिंग चली तब तक लगातार आलोक नाथ उन्हें शराब के नशे में रात में फ ोन कर या उनके कमरे पर नॉक करके परेशान करते थे इसके बाद में रीमा लागू आलोक की इन हरकतों के कारण हमेशा संध्या के साथ रहती थीं और उनका ख्याल रखती थी आपकों बतादें की संध्या ने टीवी शो के साथ साथ कई फिल्मों में भी काम किया है उनकी खूबसूरत अदाकारी को फैंस बेहद पसंद करते है