Bigg Boss 14 में एंट्री लेने से पहले Rahul Vaidya के लिए Disha Parmar ने बदला अपना लुक
बिग बॉस 14 के मेकर्स हर हफ्ते घर के अंदर नई एंट्री करवाते जा रहे हैं। दर्शक इस बात को लेकर काफी कन्फ्यूज हैं कि आखिर इस शो को इतना घसीटा क्यों जा रहा है? इस बीच अच्छी खबर ये आ रही है कि सलमान खान के शो में जल्द ही दिशा परमार की एंट्री होने वाली है। आपको बता दे दिशा परमार जो की राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड है।
राहुल वैद्य ने जबसे बिग बॉस 14के घर में दिशा परमार को प्रपोज किया है, तबसे दर्शक इन्हें साथ देखने के लिए बेताब थे। दिशा परमार भी 'बिग बॉस 14' के घर में अपने कदम रखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और वो इसकी तैयारियों में भी जुट चुकी हैं।
दिशा परमार ने हाल ही में नया हेयरकट लिया है और इसकी झलक भी उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखा ही दी है। नए हेयरकट के साथ ही दिशा परमार का लुक पूरी तरह से बदल चुका है। दिशा परमार का ये लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।