खुलासा: कपिल शर्मा अपनी शादी में पहनेंगे इस डिजाइनर की शेरवानी
कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से आज करने जा रहे है शादी, खबर के अनुसार शादी की पूरी तयारी हो चुकी है , शादी के लिए कपिल शर्मा के करीबी दोस्त पहुंच चुके हैं। लेकिन अब सबसे बड़ी बात कपिल शादी में किस तरह की ऑउटफिट पहन रहे है। तो आपको बता दें कि कपिल शर्मा शाही अंदाज में शेरवानी पहनेंगे।
कपिल शर्मा ने अपनी शादी में पिंक कलर की शेरवानी पहनेंगे। जिसे जयपुर के फेमस डिजाइनर हिम्मत सिंह ने बनाया है। जो कि कपिल शर्मा के पूरे वेडिंग सेरेमनी की ड्रेसेस डिजाइन किया है। डिजाइनर हिम्मत सिंह ने कपिल की शेरवानी को पूरा शाही टच दिया है। जिसमें बनारसी किमखाब पर जरी की गोल्डन कढ़ाई है।
वहीं सिर के लिए साफे की पगड़ी पर सिल्क टाई डाई से सजाया गया है। इसके अलावा शेरवानी के साथ स्पेशल पंजाबी कंठा डिजाइन किया गया है। जिसे कारीगरों ने सिर्फ 10 दिनों में तैयार किया है।