क्या आमिर खान ने फातिमा शेख से शादी कर ली ,तश्वीर हो रही है वायरल ,यहां जाने क्या है सच्चाई
आमिर खान कई दिनों से सुर्खियों में हैं वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहते हैं हाल ही में आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक दे दिया इस खबर से हर किसी को हैरानी हुई आमिर खान की दूसरी तलाक के बाद कई तरह की अफवाह उड़ी और बातें बनाई गई है।
सोशल मीडिया पर खबर आई है कि आमिर खान फिल्म दंगल की एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के इश्क में है इसलिए वह किरण को तलाक दे दे रही हैं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है इसमें आमिर खान और फातिमा शेख पति-पत्नी अंदाज में दिखाई दे रहे इस तस्वीर में नेट पर तहलका मचा दिया है और लोग फिर से आमिर खान को ट्रोल कर रहे हैं तस्वीर देखकर लोग दावा कर रहे हैं कि आमिर ने फातिमा से तीसरी शादी कर ली वायरल हो रही फेसबुक पोस्ट में तस्वीर के साथ लिखा है कि फातिमा शेख वही एक्ट्रेसेस जिन्होंने फिल्म दंगल आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था आज आमिर खान की तीसरी बेगम हो गई है खैर ये इनका निजी मामला है यह वही आमिर खान सत्यमेव जयते को प्रमोट करते हैं क्या यह बहु विवाह पर भी कुछ बोलेंगे।
इन अफवाहों के बीच आपको बता दें कि यह फोटो बिल्कुल फेक है और यह खबर झूठी है आमिर खान की तलाक के बाद फातिमा लोगों के निशान बना रहे है और ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है आमिर खान और फातिमा की वायरल फोटो एडिट है ।