एंटरटेनमेंट डेस्क। धर्मेंद्र एक जाने-माने फिल्म अभिनेता है, जिन्होंने 80 के दशक में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी जबरदस्त अदाकारी के दम पर राज किया। आज हम आपको दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से जुड़ी कुछ जानकारियां बताने जा रहे हैं। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अभिनेता और‍ निर्माता धर्मेन्द्र का असली नाम धरम सिंह देओल है। हम आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले अपने गांव से मीलों दूर धर्मेन्द्र ने एक सिनेमाघर में सुरैया की फिल्म 'दिल्लगी' देखी। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस फिल्म को देखने के लिए धर्मेन्द्र 40 दिनों तक रोजाना मीलों पैदल चले। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अर्जुन हिंगोरानी ने फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960) में काम दिया था। इसी कारण हिंगोरानी परिवार का धर्मेन्द्र ने ताउम्र एहसान माना और उनकी कई फिल्मों में काम करने के बदले नाममात्र का पैसा लिया। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र की मात्र 19 वर्ष की उम्र में प्रकाश कौर से शादी हुई। पहली पत्नी प्रकाश कौर से धर्मेन्द्र को दो बेटियां (विजयेता और अजीता) तथा दो बेटे (सनी और बॉबी) हैं। दूसरी पत्नी अभिनेत्री हेमा मालिनी से उन्हें दो बेटियां (ईशा और आहना) हैं।

Related News