दीपिका ने रिसेप्शन में पहनी बेशकीमती साड़ी, कीमत कर देगी अचंभित
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी से लेकर बेंगलुरु रिसेप्शन तक की खूब चर्चा हो रही हैं। शादी के फंक्शन में इस कपल को खूबसूरत डिजाइनर आउटफिट्स में देखा गया जिसकी फैन पूरी दुनिया हो चुकी हैं। रिसेप्शन वाले दिन दीपिका का गोल्डन प्लेन कांजीवरस साड़ी की बात करे, तो जो दीपिका को रॉयल टच दे रही थी।
खबरों के अनुसार बेंगलुरु के अंगाड़ी गैलेरिया से दीपिका की मां ने यह साड़ी ली थी। आपको बता दें कि दीपिका की इस साड़ी की कीमत लगभग 2 से 3 लाख रुपए बताई जा रही है। दीपिका की माँ ने खास रिसेप्शन के लिए ये साड़ी उन्हें गिफ्ट किया है।
गोल्डन साड़ी के साथ दीपिका ने सब्यसाची की ज्वेलरी कैरी की जो उन्हें और भी खूबसूरत दिखा रही थी। जूलरी की बात करें तो ये उन्हें रॉयल टच दे रही है। वहीं रणवीर ब्लैक एंड गोल्डन शेरवानी में नवाबी अंदाज नजर आए।