फिल्म छपाक प्रमोशन के दौरान अजीबों गरीबों सैंडल में नज़र आई दीपिका
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने वैसे तो पूरा साल अपने बेस्ट ड्रेसिंग सेंस से लोगों को इम्प्रेस किया लेकिन साल के आखिरी मौके पर अपने स्टाइल से अपने फैंस को नीरस किया है, हालांकि बात ऐसी है कि इन दिनों दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक की प्रमोशन में बिजी है लेकिन स्टाइल भी कुछ कम नहीं दिखा ।
दीपिका आए दिन साड़ी से अपने फैंस को दीवाना बना रही हैं लेकिन हाल ही में अपनी कोर्सेट शर्ट को लेकर ट्रोलर के निशाने पर आ गई। दीपिका ने ड्रेस तो अजीब थी लेकिन उनकी हील भी कुछ कम डिफरैंट नजर नहीं आईं।
ऐसा नहीं है कि दीपिका इस दौरान खूबसूरत नहीं लग रही थी लेकिन उनकी हील ने सभी का ध्यान खींच लिया। क्योकि उन्होंने अपने पैरो में अलग अलग सैंडल पहन रखे थे।