अंबानी की पार्टी में पति रणवीर के साथ पहुंची दीपिका, डिजाइनर साड़ी में लगी बेहद खूबसूरत
भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानीकी बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल संग हो गई है। शादी में बॉलीवुड सेलेब्रिटी स्टाइलिश अंदाज में मुकेश अंबानी के घर पहुंच। हर हर डीवाज ग्लैमरल लुक में नजर आए था। लेकिन आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की नेवली शादी सुदा दीपिका पादकुोण की जिन्होंने पार्टी में लाइम टाइम चुरा लिया ।
पार्टी में दीपिका पादकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ शिरकत करने पहुंची थी। दीपिका के लुक की बात करें तो उन्होंने अबु जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। गोल्डन व्हाइट कलर की साड़ी के साथ रेड कलर का ब्लाउज उन्हें बहुत ही खूबसूरत लुक दे रहा था।
साड़ी के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा के साथ-साथ कानों में हैवी ईयररिग्स पहने हुए नजर आईं। इस लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।