दीपिका पादुकोण के लुक को कॉपी करती दिखी टीवी की हॉट एक्ट्रेस हिना खान
टीवी की हॉट एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों न्यूयोर्क में छुट्टियां मना रही है। 18 अगस्त न्यूयोर्क में हुए इंडिया परेड में भाग लिया। इसी बीच उन्होंने अपने भारतीय लुक से सबका दिल जीत लिया। उनका इस अवसर पर साड़ी पहनना उनके भारतीय कल्चर को दर्शा रही थी। इवेंट के दौरान हिना ने ब्लैक बोर्डर वाली साड़ी पहनी थी जिसपर केसरी रंग की लाइन्स थी।
हिना के इस इंडियन लुक ने सिर्फ भारत के लोगों का ही नहीं बल्कि विदेशियों का दिल भी जीत लिया है। मेकअप की बात करे उनके माथे पर बिंदी और उनका हेयरस्टाइल भारतीय कल्चर को दिखा रहा था। उनका यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आया।
लेकिन आपको बात दे कि हिना से पहले कुछ इसी तरह की साड़ी दीपिका ने किसी अवॉर्ड समारोह में पहना था ये साड़ी सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ है। बात करे हिना खान की तो उन्होंने कॉपी करके कुछ इस तरह की साड़ी पहनी है।