Bigg Boss से निकलते ही चमकी दीपक ठाकुर की किस्मत, मिला बॉलीवुड से ऑफर
कलर्स चैनल सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 12 के फाइनलिस्ट दीपक ठाकुर ने भले ही बिग बॉस की ट्रॉफी ना जीती हो मगर लोगों का दिल जरूर जीत लिया है। 'बिग बॉस सीजन 12' के ग्रैंड फिनाले में तीसरे नंबर पर रहे बिहार के दीपक ठाकुर को बाहर आते ही तीन फिल्मों में गाने का ऑफर मिला है। इसके अलावा उन्हें खतरों के खिलाड़ी के लिए ऑफर मिला है।
वैसे दीपक 20 लाख लेने के बाद फाइनल राउंड से बाहर हो गए थे। बिग बास सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ रही। वहीं श्रीसंथ फर्स्ट रनर अप रहे। बिग बास से बाहर आने के बाद दीपक का उनके गांव में जबरदस्त स्वागत किया गया।
आपको बता दें बिग बॉस के दिन में 105 दिन बिता चुके दीपक ठाकुर को घर से निकलते ही खतरों के खिलाड़ी का ऑफर हुआ है। सिर्फ यही नहीं दीपक ठाकुर को बिग बॉस के ही एक्स कंटेस्टेंट रहे करणवीर बोहरा के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म में बैकग्राउण्ड सिंगर का भी ऑफर मिला है। दूसरा ऑफर उन्हें श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी से मिला है और इसके अलावा धवन प्रोडक्शन की फिल्म से तीसरा ऑफर मिला है।