बिग बॉस के निकलते ही दीपक ठाकुर को मिला बॉलीवुड से ऑफर
बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे दीपक ठाकुर ने बिग बॉस के घर में टॉप फाइनलिस्ट में दीपक ने अपनी जगह तो बना ली थी लेकिन विनर का ख़िताब दीपिका कक्कड़ रही, वहीं दीपक शो में 20 लाख का ऑफर स्वीकार कर ट्राफी की रेस से पीछे हट गए थे। लेकिन हाल ही में सुनने में आया है कि दीपक को बॉलीवुड से फिल्म का ऑफर मिला है। दीपक को तीन बड़ी फिल्मों में काम करने का ऑफर आया है। बताया जा रहा है कि ऑफर फिल्म धवन प्रोडक्शन हाउस से दीपक को ऑफर किया गया है।
आपको बता दे कि मुंबई से वापस घर बिहार जाने के बाद गांव में दीपक का शानदार स्वागत किया गया है। बिग बॉस के घर में अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए दीपक ने बताया कि
शो में कई बार उन्हें फस्ट्रेशन का सामना करना पड़ा। कई बाद शो के दौरान कॉन्फिडेंस लॉस भी हुआ लेकिन मेने
कभी हिम्मत नहीं हारी। एक बार सुल्तानी अखाड़ा में टास्क के दौरान कंधा डिसलोकेट भी हुआ तब जो दर्द महसूस किया मैं कभी भुला नहीं सकता।
दीपक ने अपने फिल्मों के ऑफर के बारें में बात करते हुए खा कि उन्हें तीन फिल्मों में गाने का ऑफर मिला है। जिसमे एक ऑफर करणवीर बोहरा ,वहीं दूसरा श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी और तीसरा ऑफर उन्हें धवन प्रोडक्शन की फिल्म में गाना गाने के लिए मिला है।