Met Gala इवेंट में गजब की खूबसूरत दिखी दीपिका पादुकोण, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
न्यूयॉर्क में हर साल की तरह इस साल भी मेट गाला इवेंट का ऑगनाइज किया गया है। मेट गाला में हर साल बॉलीवुड और हॉलीवुड की एक्ट्रेस हिस्सा लेती है। बात करें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को तो अपने प्रिंसेस लुक के कारण खुब वाहवाही लूट रही हैं। इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण ने अपने लुक से पूरा लाइटलाइट चुरा लिया।
इवेंट के दौरान दीपिका कस्टम मेड पिंक कलर के गाउन में नजर आईं। दीपिका ने Zac Posen द्वारा डिजाइनर किया पिंक गाउन वियर किया। थीम को फॉलो करते हुए दीपिका ने 3डी प्रिंटेड पीस को कम्बाइंड किया।
इस लुक के साथ दीपिका ने स्टनिंग मेकअप के साथ स्टाइलिश हेयरस्टाइल में नजर आईं। दीपिका के इस डिजनी लुक को शानदार हेयरडो के साथ कम्पलीट किया गया। इस पुरे लुक को परफेक्ट बनांने में बोल्ड मेकअप का बड़ा ही योगदान रहा।