Death anniversary: जाते जाते अपने घर वालो के लिए इतनी संपत्ति छोड़ गए है सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पूरे एक साल होने जा रहे हैं, ऐसे में सुशांत के फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं, अब वो हमारे बीच है है, आज
उनके डेथ को एक साल हो जायेगा,लेकिन बात करे रिपोर्टों के अनुसार सुशांत के पास कुल संपत्ति लगभग 59 करोड़ रुपये थी और इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू के 1300 आर मोटरसाइकिल, Maserati Quattroporte और लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी जैसे कई लग्जरी वाहन थे।
इसी के साथ सुशांत अपनी हर फिल्म के लिए 5-7 करोड़ रुपए लेते थे। आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि, अंतरिक्ष समाचारों का शौक रखने वाले सुशांत सिंह ने खुद चांद पर भी जमीन खरीद रखी थी, वहीं रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि उन्होंने ये जमीन इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से खरीदी है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड के इस चमकते सितारे ने बहुत ही कम समय में इतनी सम्पति के मालिक हो गए है,साल 2020 में अफने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, बताया जाता है कि सुशांत उस वक्त डिप्रेशन के शिकार थे और उनका इलाज भी चल रहा था, अब तक जांच जारी है।