इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं Nawazuddin Siddiqui, एक महीने में ही कमा लेते हैं इतना
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव बुढ़ाना मेें जन्में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आज हम संपत्ति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
एक वेबसाइट के अनुसार, सरफरोश फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर यानी लगभग 96 करोड़ रुपए है।
बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखा चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मासिक आय और वेतन 1 करोड़ रुपए से अधिक है। यानी वह साल के 12 करोड़ रुपए से अधिक कमाते हैं। उनकी अधिकांश कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है, जिसके लिए वह प्रति एंडोर्समेंट के लिए भारी मात्रा में शुल्क लेते हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी वर्सोवा, मुंबई स्थित घर में रहते हैं। इस घर को उन्होंने 2017 में खरीदा था। इस रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत करीब 12.8 करोड़ रुपए आंकी गई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी आदि कारें हैं।